पीएम ने दी बड़ी सौगात, 10 करोड़ किसानों के खाते में 21 हज़ार करोड़ भेजे गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 31 मई को किसानों को एक बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने देश के 10 करोड़ लाभार्थी किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी कर दी है। इसके तहत 21 हजार करोड़ रूपये किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ लाभार्थी किसानों को आर्थिक लाभ मिला है।
बता दें कि 31 मई को पीएम मोदी पहाड़ों की रानी शिमला पहुचें. मोदी सरकार अपनी आठवीं सालगिरह मना रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया।
क्या है पीएम-किसान योजना
इस योजना के तहत किसानों को तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की सहायता राशि प्राप्त होती है। इससे 2 हेक्टेयर तक की संयुक्त भूमि/स्वामित्व वाले छोटे और सीमांत किसान परिवारों को सहायता प्रदान की जा रही है। या राशि साल में तीन बार किसानों के खाते में भेजी जाती है। यानि हर चार माह में एक क़िस्त।