अहमदाबाद. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कुछ दिन पहले पार्टी मुख्यालय कमलम् पर एक बैठक बुलाई थी. इस दौरान सीआर पाटिल ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव में टिकट के बारे में निर्णय मैं नहीं लूंगा. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह फैसला करेंगे.
उन्होंने कहा कि यह हाईकमान का विषय है और वही आखिरी फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य फिलहाल पेज समिति से जुड़ा कार्य पूरा करने पर है. यह काम बड़े पैमाने पर कर चुके हैं. बस थोड़ा बहुत काम रह गया है. विधानसभा चुनाव में टिकट किसे मिलेगा और किसे नहीं, इस पर हम पार्टी की जो भी सहमति होगी, उसका पालन करेंगे. इस बैठक में पाटिल ने विशेष रूप से राज्य स्तरीय नेताओं को बुलाया था, जिन्होंने अपने क्षेत्र में पेज कमेटी का काम संतोषजनक ढंग से पूरा नहीं किया था. इन नेताओं में पांच मंत्री भी शामिल हैं. इनमें तीन कैबिनेट स्तर के मंत्री भी हैं.
इधर, पाटिल ने पार्टी के हरेक नेता और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आपको जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसको जल्द से जल्द पूरा करें. पाटिल ने कहा कि संगठन से जुड़ी पेज कमेटियों का काम पूरा कर जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करें. पाटिल ने बताया कि पेज कमेटी का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. हालांकि काम कहा तक पहुंचा है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई.
- भारत बनाम बांग्लादेश मैच में आई Sanju Samson की आंधी,ठोक डाला शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
- समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान ही सरकार का मुख्य ध्येय: मुख्यमंत्री साय
- अफ्रीकी हाथी ‘शंकर’ हुआ जंजीर से मुक्त
- इस्राइल ने उत्तरी गाजा में शरणार्थी शिविर पर किये हमले, 22 की मौत
- एल्विश यादव के साथ दिखी हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा, भड़के यूजर