PM मोदी और सुनक ने निवेश, कारोबार बढ़ाने पर की चर्चा

नई दिल्ली . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की. जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत -ब्रिटेन के बीच कारोबार संबंधों और निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन में शामिल होने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे. प्रगति मैदान स्थित ‘भारत मंडपम’ में जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यह द्विपक्षीय बैठक की. बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखे अपने पोस्ट में कहा कि दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक से मुलाकात करना शानदार रहा. हमने कारोबारी संबंधों को मजबूत करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.’ उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि भारत और ब्रिटेन समृद्ध एवं टिकाऊ धरती के लिए काम करना जारी रखेंगे.
जी-7 शिखर सम्मेलन में भी हुई थी चर्चा इसी साल मई में जापान के हिरोशिमा में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की मुलाकात हुई थी. उस दौरान भी दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए), नवाचार और विज्ञान के साथ-साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई थी. दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता पर पिछले साल यानी 2022 में वार्ता शुरू हुई थी. अब तक 12 दौर की बातचीत 8 से 31 अगस्त के बीच हुई.