न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं, जिसके लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। चुनावी राज्यों में राजनीतिक बिसात बिछ चुकी है और सभी पार्टियां वोटर्स को साधने के लिए हर कोशिश कर रही हैं। इसी बीच पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। बता दे की दोपहर 2:15 बजे वायुसेना के विशेष विमान से रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहाँ से हेलकॉप्टर से कोडतराई एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे, जहां पीएम छत्तीसगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला भी रखेंगे और एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड भी बांटेंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कोयला-ऊर्जा-स्वास्थ्य और रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम रायगढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.