PM Modi on Israel: पीएम मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री की फोन पर बातचीत, जानें क्या हुई बात
पीएम मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री की फोन पर बातचीत

न्यूज डेस्क। PM Modi on Israel: पीएम मोदी ने कहा कि इजराइल के ताजा हालात पर पीएम नेतन्याहू ने मुझे जानकारी दी, इसके लिए आभार प्रकट करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़े तौर पर और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।’
हमले के बाद भारत ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कही थी ये बात
इससे पहले जब हमास ने इजराइल पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। तब भारत ने इन हमलों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। पीएम मोदी ने कहा था कि इस कठिन समय में वह इजरायल के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।
जंग के बीच गाजा में मानवाधिकार समूहों की हो रही फजीहत
उधर, इजराइल और हमास के बीच युद्ध में पिस रहे आम लोगों की मदद के लिए मानवाधिकार समूह परेशानी का सामना कर रहे हैं। साथ ही उन्हें इस समय सहायता अभियान चलाने के दौरान अपनी सुरक्षा की भी चिंता सता रही है। गाजा की नाकाबंदी बढ़ने से उनके प्रयासों में और भी मुश्किलें पैदा हो गई हैं। गाजा में शासित चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को इजराइल पर अचानक और भीषण हमले किए, जिसके बाद इजराइल ने गाजा में हवाई हमले किए और गाजा में भोजन, ईंधन और अन्य सामान की आपूर्ति पर रोग लगा दी।