पीएम मोदी 25 अप्रैल को कोच्चि में दिखाएंगे देश की पहली वाटर मेट्रो को हरी झंडी

तिरुवनंतपुरम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से शुरू होने वाली केरल की दो-दिवसीय यात्रा के दौरान यहां मंगलवार को देश के पहले डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखेंगे. यह 1,500 करोड़ रुपये की परियोजना है. तीसरी पीढ़ी का यह पार्क टेक्नोपार्क फेज-चार – टेक्नोसिटी में केरल डिजिटल विश्वविद्यालय के करीब बनेगा. 2022-23 के बजट में राज्य सरकार ने डिजिटल साइंस पार्क बनाने की घोषणा की थी.
इलेक्ट्रिक बोट और 38 टर्मिनल हैं वाटर मेट्रो में
वातानुकूलित व इको-फ्रेंडली
पानी के ऊपर चलने वाली मेट्रो के लिए लिए बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड बोट्स का इस्तेमाल किया जाएगा. केरल वाटर मेट्रो वातानुकूलित, इको-फ्रेंडली होने के साथ ही इसमें दिव्यांगों के लिए सुविधा का भी ध्यान रखा गया है.
वाटर मेट्रो 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से अपने पहले रूट हाईकोर्ट-वाइपिन पर परिचालन शुरू करेगी. दूसरे रूट व्यट्टीला-कक्कनाड पर सेवा 27 अप्रैल सुबह 7 बजे से शुरू होगी.
मैं तिरुवनंतपुरम के लोगों के बीच जाने को लेकर उत्सुक हूं. केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जो तिरुवनंतपुरम और कासरगोड़ के बीच चलेगी. यह ट्रेन केरल के 11 जिलों से होकर गुजरेगी. इससे पर्यटन एवं वाणिज्य दोनों को लाभ होगा. – नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
लोगों को मिलेगी ये सुविधा
उन्होंने कहा, “मेट्रो लाइट एक कम लागत वाला मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम है, जो आराम, सुविधा, सुरक्षा, समय की पाबंदी, विश्वसनीयता और पर्यावरण मित्रता के मामले में पारंपरिक मेट्रो प्रणाली के समान अनुभव और यात्रा में आसानी के साथ है.”
उद्घाटन समारोह तिरुवनंतपुरम में होगा.
747 करोड़ रुपये की परियोजना कोच्चि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केएमआरएल) द्वारा कार्यान्वित की जा रही है. यह परियोजना जर्मन फंडिंग एजेंसी Kreditanstalt für Wiederaufbau की सहायता से कार्यान्वित की गई है.
वाटर मेट्रो क्यों है खास
1. कोच्चि जल मेट्रो बैटरी चालित इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नौकाओं के माध्यम से कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी.
2. परियोजना को केरल सरकार और जर्मन फंडिंग एजेंसी केएफडब्लू द्वारा वित्त पोषित किया गया है.
3. कोच्चि वॉटर मेट्रो की कुल लागत 1,136.83 करोड़ रुपये है.