कल खुल जाएगी प्रगति मैदान टनल, PM Modi करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली. रिंग रोड के रास्ते नई दिल्ली क्षेत्र में आना-जाना अब आसान हो जाएगा. रविवार से प्रगति मैदान टनल को यातायात के लिए खोला जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टनल का सुबह साढ़े 10 बजे उद्घाटन करेंगे. भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एलसी गोयल का कहना है कि प्रधानमंत्री टनल के साथ ही पांच अंडरपास का भी शुभारंभ करेंगे. जबकि, भैरों मार्ग से रिंग रोड को जोड़ने वाला छठा अंडरपास पांच से छह हफ्ते बाद खोला जाएगा. टनल के खुलने पर रिंग रोड के रास्ते इंडिया गेट सर्कल बिना जाम में फंसे पहुंच सकेंगे.

अहम बातें
- कुल लंबाई -1.3 किलोमीटर
- चौड़ाई-6 लेन
- कुल लागत – 923 करोड़ रुपये
- निर्माण शुरू हुआ – जनवरी 2018
पांच अंडरपास खुलेंगे
टनल के साथ में छह अंडरपास भी बनाए गए हैं, जिनमें से भैरों मार्ग से रिंग रोड को जोड़ने वाले अंडरपास को छोड़कर पांच अंडरपास को यातायात के लिए खोला जा रहा है.
ये होगा फायदा
- रिंग रोड से इंडिया गेट सर्किल तक जाने के लिए भैरों मार्ग का विकल्प होगा.
- व्यस्त समय में रिंग रोड से इंडिया गेट तक जाने में 25 से 40 मिनट का समय बचेगा.
ये अंडरपास खुलेंगे
मथुरा रोड- सुंदर नगर, काका नगर, नेशनल स्पोर्ट्स क्लब, सुप्रीम कोर्ट (भगवान दास मार्ग) भैरों मार्ग- भैरों मार्ग से प्रगति मैदान के अंदर .