पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया

नोएडा . रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में घिरे बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव से पुलिस पूछताछ करेगी. पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजकर उन्हें नोएडा बुलाया है. अधिकारियों की मानें तो अगले सप्ताह एल्विश नोएडा आ सकते हैं.

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि यूट्यूबर एल्विश यादव को जांच में सहयोग करने और पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है. उधर, उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि कोई भी हस्ती कानून से ऊपर नहीं है और इस प्रकरण में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. अबतक की जांच में पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. नोएडा पुलिस दीपावली के आसपास मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है. मामले को लेकर कमिश्नरेट के शीर्ष अधिकारियों ने सोमवार रात दो बजे तक बैठक की. इसके बाद जांच तेजी से आगे बढ़ रही है.

पुलिस की कुल सात टीमें मामले की जांच में लगाई गई हैं. इनमें सर्विलांस और मैनुअल टीम भी शामिल है. पुलिस ने एल्विश से पूछताछ के लिए सांप, सांप के जहर, रेव पार्टी, गिरफ्तार किए गए राहुल से संबंध समेत विभिन्न मुद्दों पर करीब 50 सवालों की सूची तैयार की है. अब तक की जांच में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं.

पांच आरोपियों की कस्टडी रिमांड पर आज फैसला

एल्विश यादव प्रकरण में जेल भेजे गए पांचों आरोपियों की पुलिस रिमांड को लेकर मंगलवार को सूरजपुर के फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत बुधवार को फैसला सुनाएगी. अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की 14 दिन की रिमांड मांगी है. रिमांड के दौरान आरोपियों को उन स्थानों पर भी लेकर जाया जाएगा, जिसका जिक्र शिकायतकर्ता की एफआईआर व ऑडियो में है.

सांपों को छोड़ा गया जंगल में

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से बरामद किए गए पांच कोबरा समेत सभी नौ सांपों का सोमवार को डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण किया. दरअसल, ये सभी सांप अहम सबूत हैं. इसके बाद इन्हें जंगल में छोड़े जाने को लेकर अदालत से मंजूरी ली गई. मंजूरी मिलने के बाद सभी सांपों को मंगलवार को सूरजपुर के जंगल में छोड़ दिया गया.

 

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button