Breaking Newsखास खबरछत्तीसगढ़

ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले लोगों की गाड़ियों में अब स्टीकर लगाएगी पुलिस

रायपुर.  सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चालकों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने यातायात पुलिस रायपुर द्वारा स्टीकर अभियान की शुरुआत की गई है जिसके तहत यातायात नियमों से संबंधित कुल 6 प्रकार के स्टीकर तैयार किया गया है जो वाहन चालकों को वाहन चलाने के पूर्व यातायात नियमों का पालन करने के लिए सतर्क करेगा. उक्त स्टिकर अभियान का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 स्थित अग्रसेन धाम चौक में 2 पहिया एवं चार पहिया वाहनो में स्टीकर लगाकर किया गया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह, सुरेश ध्रुव, थाना प्रभारी यातायात तेलीबांधा नीलकंठ वर्मा एवं यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

Aamaadmi Patrika

बता दें कि प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना के कारण काफी लोगों की मौतें हो जाती है और बहुत सारे लोग अपंगता का शिकार हो जाते हैं जिससे उनके परिवार पर आर्थिक एवं मानसिक रूप से एक गंभीर संकट उत्पन्न हो जाता है छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो जाते हैं बड़े बुजुर्गों का सहारा छिन जाता है परिवार का कमाने वाला सदस्य भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाए तो पूरे परिवार को भूखे मरने की स्थिति पैदा हो जाती है वर्तमान जो में एक गंभीर समस्या बनते जा रही हैं जिसे देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जाता है किंतु इसके बाद भी सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है जिसका प्रमुख कारण लोगों का यातायात नियमों का पालन ना करना एवं सुरक्षा उपकरणों का उपयोग ना करने के कारण होना पाया गया है जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा स्टीकर अभियान का शुभारंभ किया गया है जिसके तहत सड़क दुर्घटना के कारणों में प्रमुख 6 कारणों से संबंधित स्टीकर मनाया गया है जो निम्नानुसार: –

01. सीट बेल्ट बांधकर ही वाहन चलाएं.

02. बिना हेलमेट दो पहिया वाहन ना चलाएं.

03. विपरीत दिशा में वाहन ना चलाएं.

04. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें.

05. दोपहिया में तीन सवारी ना चले.

06. नशे की हालत में वाहन ना चलाएं.

 इस स्टीकर अभियान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्गों एवं राजकीय राजमार्गों में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने वाले, दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है जिसके तहत यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बिना सीट बेल्ट एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाए जाने पर उन्हें रोककर उनके परिवार के प्रति जिम्मेदारियों का आभास कराते हुए भविष्य में वाहन चालन के दौरान नियमों का पालन कर वाहन चलाने प्रेरित करने के उद्देश्य से स्टिकर लगाकर समझाइश दिया जाएगा.

 वक्त स्टीकर अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 स्थित अग्रसेन धाम चौक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा स्वयं दो पहिया एवं चार पहिया वाहन में स्टिकर लगाकर वाहन चालकों को भविष्य में हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने हेतु समझाइश दिया गया. इस अभियान के तहत शहर के आउटर क्षेत्रों में बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट तथा दो पहिया में तीन सवारी वाहन चलने वाले वाहन चालकों को समझाइश दिया गिरेगा तथा शहर के भीतर भीड़भाड़ वाले इलाकों में नो पार्किंग व ट्रांस साइड मोमेंट पर जोर दिया जाएगा साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों पर रात्रि में चेकिंग के दौरान स्टीकर लगाया जाएगा भविष्य में दोबारा गलती करते पाए जाने पर ऐसे वाहन चालकों पर मोटर यान अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!