न्यूज़ डेस्क : हिंदू धर्म में गंगाजल का काफी महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुद्धिकरण से लेकर कोई भी अनुष्ठान और पूजन में गंगाजल का होना आवश्यक है। बता दे की केंद्र की मोदी सरकार ने गंगाजल पर 18 प्रतिशत GST लगाने का निर्णय लिया है। अब लोगों को 30 रुपये में मिलने वाली 250 मिलीलीटर की बोतल के लिए 35 रुपये चुकाने होंगे। मिली जानकारी के अनुसार इसका उद्देश्य लोगों को आसानी से गंगाजल उपलब्ध कराना और डाकघर का राजस्व बढ़ाना। इसे लेकर सीएम बघेल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है।
18 फीसदी जीएसटी लागू होने के बाद अब इसकी कीमत 35 रुपये हो गई है. डाक विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सर्किल देहरादून से आदेश जारी होने के बाद बढ़ी कीमत पर गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है। ऑनलाइन ऑर्डर पर 125 रुपये का भुगतान करना होगा ऑनलाइन गंगा जल ऑर्डर करने पर प्रति बोतल 125 रुपये का खर्च आएगा। यदि आप भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट से गंगा जल खरीदते हैं, तो स्पीड पोस्ट शुल्क के साथ गंगोत्री गंगा जल की 250 मिलीलीटर की एक बोतल 125 रुपये में, दो बोतलें 210 रुपये में और चार बोतलें 345 रुपये में उपलब्ध होंगी। ऑर्डर देने के बाद डाकिया इसे आपके घर पहुंचा देगा।
अब गंगाजल पर भी GST!!!
क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें? क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा तो ऐसी ही लग रही है।
मोदी सरकार ने 4 दिन पहले गंगाजल पर 18 प्रतिशत जी. एस. टी लगाने का निर्णय किया है।
जिससे नकली रामभक्त, सनातन संस्कृति के महिमा मंडन का ढोंग करने वाले तथा गौमाता की…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 10, 2023