दिल का टेलीफोन बजाने आ रही है ‘पूजा’,’ड्रीम गर्ल’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़ …
दिल का टेलीफोन बजाने आ रही है 'पूजा','ड्रीम गर्ल' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़ ...

न्यूज़ डेस्क : आयुष्मान खुराना अपनी मोस्ट अवेटडे फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दे की हालही के दिनों में फिल्म का छोटा सा प्रोमो वीडियो जारी किया गया था। जिसमे आयुष्मान खुराना पूजा के किरदार में लोगों का मनोरंजन करते दिख रहे थे। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज डेट जब से आगे बढ़ाई गई है। इस फिल्म को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे है। इसी बीच आयुष्मान ने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए उन्हें ड्रीम गर्ल की झलक दिखा दी है। आयुष्मान ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है. जिसमें उनके साथ ड्रीम गर्ल पूजा भी नजर आ रही हैं।
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें एक तरफ वह पूजा और दूसरी तरफ करम के रूप में नजर आ रहे हैं।फैंस ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान पूजा की आवाज तो सुन ली थी लेकिन उसकी झलक नहीं देखी थी. जो आयुष्मान ने अब रिवील कर दी है। पोस्टर में पूजा के रूप में वह ब्लाउज और स्कर्ट पहने नजर आ रहे हैं, उसके लंबे बाल हैं और वह लिपस्टिक लगाते हुए शीशे में देख रहा है। वहीं शीशे के दूसरी तरफ करम बने आयुष्मान गुलाबी टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं।
New poster of Dream Girl 2 is out. #AyushmannKhurrana revealed his look as Pooja. The poster features Ayushmann in double roles. Pooja is seen dressed in a lehenga & she will meet us all on August 25. He captioned, "Yeh toh sirf pehli jhalak hai. #DreamGirl2on25Aug #Dreamgirl2 pic.twitter.com/QHqPUtBIi3
— E Global news (@eglobalnews23) July 25, 2023