विश्व कप तीरंदाजी में प्रथमेश को रजत

हर्मोसिलो. भारतीय कंपाउंड तीरंदाज प्रथमेश जावकर को डेनमार्क के माथियास फुलर्टन से शूट ऑफ में हारने के कारण विश्व कप तीरंदाजी फाइनल में रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
जावकर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन माइक श्लोसेर को चार महीने में दूसरी बार हरा फाइनल में पहुंचे थे.
जोरदार रही टक्कर खिताबी मुकाबले में वह हालांकि फुलर्टन से 148-148 (10-10*) से हार गए. फुलर्टन को केंद्र के करीब अधिक निशाने लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया. जावकर ने चौथे दौर में 30 में से 30 अंक बनाए और स्कोर 119 पर बराबर कर दिया. पांचवें और अंतिम दौर में दोनों तीरंदाजों ने समान 29 अंक बनाए. टाईब्रेकर में भी दोनों का स्कोर समान रहा पर भारतीय को मामूली अंतर के कारण रजत से संतोष करना पड़ा.
अभिषेक पदक चूके श्लोसेर ने हालांकि कांस्य पदक के मुकाबले में अनुभवी अभिषेक वर्मा को 150-149 से हरा भारत को दूसरा पदक हासिल नहीं करने दिया.