राष्ट्रअपराध

गर्भवती ने पति संग ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

खगौल. दानापुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी यार्ड के समीप सात महीने की गर्भवती महिला ने पति के साथ ट्रेन के सामने कूद गई. कट जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पहचान आदमपुर गांव निवासी सुमन कुमार और उनकी पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पारिवारिक कलह में दंपति ने जान दी. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जीआरपी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन कर रही है. जीआरपी दानापुर के प्रभारी ने बताया कि पति-पत्नी ने आत्महत्या क्यों की इस बात का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. परिवार वालों से कारणों के बारे में पूछताछ क की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक सुमन कुमार पत्नी पूजा कुमारी के साथ आदमपुर गांव में रहता था. वह भारी वाहन चलाता था और काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था. पूजा कुमारी से सुमन की वर्ष 2020 में शादी हुई थी. यह उसकी चौथी शादी थी. सुमन के तीन छोटे भाई बंटी राय, बसंत राय और बाल्मिकी राय भी गांव पर रहते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक तीनों भाई मिलकर अक्सर पुस्तैनी हिस्से को लेकर सुमन के साथ मारपीट करते थे. गाली-गलौच कर उसे परेशान किया जाता था ताकि वह हिस्सा ना लेकर पुस्तैनी घर से चला जाए. बताया जाता है कि भाइयों से परेशान होकर सुमन ने गुरूवार की शाम कुछ जन प्रतिनिधियों के घर जाकर हिस्सेदारी और घर के बंटवारे को लेकर पंचायत रखने की गुहार लगाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button