छत्तीसगढ़दिल्ली

देश की आर्थिक राजधानी से 20 कोच वाली वंदे भारत को चलाने की तैयारी

देश की आर्थिक राजधानी से 20 कोच वाली वंदे भारत को चलाने की तैयारी

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से अहमदाबाद के बीच जल्द ही वंदे भारत ट्रेन शुरू हो सकती है। इसकी तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है। भारतीय रेलवे 20 कोच वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल 9 अगस्त को करने जा रहा है। इस ट्रेन का 130 किमी की स्पीड पर यह पहला ट्रायल होगा। ट्रेन ट्रायल अहमदाबाद-वडोदरा-सूरत-मुंबई सेंट्रल के बीच होगा। ट्रेन शुक्रवार सुबह 7 बजेअहमदाबाद से स्टेशन से शुरू होगी जो दोपहर 12:15 बजे तक मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। अभी देश के बड़े शहरों के बीच 16 कोच और छोटे शहरों के बीच 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है।

दरअसल, अहमदाबाद से मुंबई के रूट पर अभी 16-16 कोच की दो वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही हैं। दोनों ट्रेनों को ये दूरी को कवर करने में करीब सवा पांच घंटे लगते हैं। इन दोनों ट्रेनों को 100 फीसदी रिस्पांस और ऑक्यूपेंसी देखने को मिल रही है। इसी को देखते हुए देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन इन्हीं दो शहरों के बीच चलाई जा सकती है। इस ट्रेन के ट्रायल की तैयारी शुरु हो गई है। रेल मंत्रालय के रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन ने अहमदाबाद-वडोदरा-सूरत-मुंबई सेंट्रल के बीच 9 अगस्त को ट्रायल करने की मंजूरी दे दी है। रेलवे ने इस बारे में पश्चिम रेलवे जोन को महाप्रबंधक कार्यालय को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है।

कल होगा ट्रेन का ट्रायल, रेलवे कर रहा ये तैयारी
पश्चिम रेलवे के विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत सुरक्षा प्रमाण पत्रों और आरडीएसओ के गति प्रमाण पत्र के आधार पर 20 कोच की वंदे भारत ट्रेन का 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति पर ट्रायल किया जाएगा। हालांकि ये ट्रेन ट्रायल दिन और उचित मौसम की स्थिति को देखकर किया जाएगा। ट्रेन के ट्रायल के सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी एलसी गेट, अतिक्रमण वाले और टूटे-गायब बैरिकेडिंग स्थलों पर आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे रूट का करीब 50 फ़ीसदी हिस्सा यानी 792 रूट किमी पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र में है। इस पूरे हिस्से में कैटल फेंसिंग और वॉल फेंसिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
एडवांस बुकिंग में Pushpa 2 का जलवा बिन बुलाए शादी में खाने पहुंचे छात्र, हुआ बवाल नामी कॉलेज की मजार पर छात्रों ने पढ़ी हनुमान चालीसा शादी में वर वधु का गुण मिलान क्यों किया जाता है?