छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगी रायपुर

रायपुर. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय प्रवास पर 31 अगस्‍त को छत्‍तीसगढ़ आ रही हैं. अपने प्रवास के दौरान राष्‍ट्रपति मुर्मू रायपुर में 31 अगस्‍त, 2023 को जगन्‍नाथ मंदिर, रायपुर में दर्शन और आरती कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके पश्‍चात वे विधान सभा रोड, सड्डू स्थित ब्रम्‍हकुमारी संस्‍थान के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘सकारात्‍मक परिवर्तन का वर्ष’ कार्यक्रम का शुभारम्‍भ करेंगी. अपराह्न में राष्‍ट्रपति मुर्मू महंत घासीदास स्‍मारक संग्रहालय का भ्रमण करेंगी. रात्रि विश्राम राजभवन, रायपुर में होगा.

दूसरे दिन यानि 01 सितम्‍बर, 2023 को बिलासपुर के गुरू घासीदास विश्‍वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. बिलासपुर से लौटने के बाद वे राजभवन, रायपुर में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी.

राष्ट्रपति के रायपुर पहुंचने के बाद उनके काफिले को एयरपोर्ट से जगनाथ मंदिर गायत्री नगर आने-जाने में कोई परेशानी ना हो इसको लेकर प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान रखा गया. इसके अलावा अन्य जगहों पर कार्यक्रम हैं. रायपुर में 12 सौ जवानों की तैनाती की गई है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल में आने-जाने वालों की चेकिंग तीन दिन से की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

बता दें किए रायपुर एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का काफिला जैसे-जैसै आगे बढ़ा, उसके ठीक 15 मिनट पहले उन मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध (रोक) लगा दी गई है. वहीं राष्ट्रपति के आगमन और उनके सुरक्षा के मद्देनजर शहर के निर्धारित मार्ग पर करीब 100 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है.

aamaadmi.in

राजधानी से आने वाले और जाने वाले प्रत्येक गाड़ियों और संदेहियों की चेकिंग की जा रही है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए राजधानी में एक आइजी, डीआइजी, 10 एसपी, 12 एएसपी, 25 डीएसपी सहित अन्य बल 1200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, बिलासपुर के कार्यक्रम के लिए एक आइजी, दो डीआइजी, 10 एसपी, 10 एएसपी, 22 डीएसपी सहित 1500 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. राष्ट्रपति के दो दिनों के कार्यक्रम के दौरान लगभग 3000 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सुरक्षा पर तैनात रहेंगे.

यहां आवागम रहेगा प्रभावित

राष्ट्रपति को गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर, शांति सरोवर सड्डू, महंत घासीदास संग्रहालय एवं राजभवन में आवागमन प्रस्तावित है. इस दौरान आवागमन के लिए माना-विमानतल से पीटीएस चौक, फुंडहर, श्रीराम मंदिर टर्निंग, महासमुंद बैरियर, तेलीबांधा चौक, आनंद नगर चौक, भारतमाता चौक, अनुपम नगर चौक, खम्हारडीह थाना के सामने, गायत्री नगर, जगन्नाथ मंदिर एवं जगन्नाथ मंदिर से वापस अनुपम नगर चौक, श्रीराम नगर ओवर ब्रिज, वीआइपी क्लब तिराहा, वीआइपी टर्निंग, साइंस सेंटर तिराहा, शांति सरोवर तक रूट निर्धारित है. राष्ट्रपति सुबह 11 बजे माना विमानतल से निर्धारित रूट पर सड़क मार्ग से जगन्नाथ मंदिर, शांति सरोवर कार्यक्रम स्थल के पश्चात महंत घासीदास संग्रहालय एवं राजभवन आएंगी.

वीवीआइपी कारकेड के गुजरने के दौरान 15 मिनट पूर्व सड़क मार्ग के दोनों तरफ के यातायात को पूर्णतः रोका जाएगा, रूट पर आवागमन शून्य रहेगा. आवागमन के दौरान निम्नानुसार मार्ग में यातायात रोका जाएगा. असुविधा से बचने के परिवर्तित, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं.

इस दौरान प्रतिबंधित मार्ग माना विमानतल से वीआइपी रोड से होकर श्रीराम मंदिर टर्निंग तक सुबह लगभग 11.15 से 11.25 बजे तक, श्रीराम मंदिर टर्निंग से तेलीबांधा, आनंद नगर, भारतमाता चौक तक लगभग 11.25 से 11.35 बजे तक तक न जाएं.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर रश्मिका का बयान कीर्ति सुरेश ने की शादी यशस्वी को छोड़ निकली टीम इंडिया की बस सिराज-हेड विवाद,आईसीसी ने लगाया जुर्माना