भयंकर एक्शन के साथ रिलीज़ हुआ SRK की फिल्म जवान का प्रीव्यू, इस दिन होगी रिलीज़ ..
भयंकर एक्शन के साथ रिलीज़ हुआ SRK की फिल्म जवान का प्रीव्यू, इस दिन होगी रिलीज़ ..

मुंबई : शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज किया गया है। वहीं अब प्रीव्यू रिलीज होने के बाद फैंस बेसब्री और बढ़ गई है। मेकर्स ने ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज किया। जिसमें शाहरुख का चौंकाने वाला अवतार देखने को मिला। फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन के साथ खतरनाक डॉयलॉग होंगे । वहीं किंग खान की फिल्म का प्रीव्यू रिलीज होते ही इसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फैंस ने इसे अब तक का बेस्ट टीजर बताया है। बता दे की इस फिल्म को गौरी खान ने प्रदूस किया है।
अभी तक सामने आए Jawan के पोस्टर में Shah Rukh Khan को सिर और चेहरे पर पट्टियां बांधे दिखाया गया था। लेकिन इसका राज ‘जवान’ के प्रीव्यू में खुला, जिसने होश उड़ा दिए हैं। शाहरुख एकदम खूंखार रोल में हैं और उनका लुक एकदम बाल्ड है। यानी वह गंजे हैं। ‘जवान’ में शाहरुख एकदम फिर तहलका मचाने वाले हैं। बता दें कि ‘जवान’ में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी स्पेशल अपीयरेंस है. फिल्म के प्रीव्यू में शाहरुख को मेट्रो के अंदर नाचते हुए दिखाया गया है। वहीं प्रीव्यू में दीपिका पादुकोण की भी झलक मिली है। फिल्म 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।