प्रधानमंत्री ने योगाभ्यास को जनआंदोलन बनाया: शाह

अहमदाबाद. गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपराओं को वैश्विक स्तर तक पहुंचाया है. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने योगाभ्यास को जन आंदोलन बना दिया है, जिसने कई लोगों को लाभ पहुंचाया है.
शाह ने कहा, पीएम मोदी किसी देश के पहले राष्ट्र प्रमुख बन गए हैं, जो संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे. उन्होंने कहा, हमारे पुरातन अनुसंधानों में सिद्ध हुआ है कि अगर हम नियमित योग करें तो हमें दवाओं की जरूरत नहीं पड़ेगी. मोदी ने इस प्राचीन ज्ञान को जन आंदोलन में बदल दिया. लोगों को इस तरह की जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया है. पूरी दुनिया ने योग अपनाया है.

Related Articles

Back to top button