नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 75 रुपये का नया सिक्का लॉंन्च ,यह होगी खासियत …

दिल्ली : 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। इस ख़ास मौके पर 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी होगा जिसमें कई खासियतें होंगी। वित्त मंत्रालय ने नए सिक्के की ढलाई को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। यह सिक्का भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के महत्व को भी दर्शाएगा। इस सिक्के में रुपये का चिन्ह भी होगा और अंकों में 75 लिखा होगा। सिक्के की दूसरी तरफ संसद की तस्वीर होगी। यहां ऊपर की तरफ देवनागरी लिपी में ‘संसद संकुल’ लिखा होगा और नीचे की तरफ अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स’ लिखा होगा।
35 ग्राम होगा सिक्के का वजन
यह 75 रुपये का सिक्का 44 मिलीमीटर के व्यास के साथ एक गोलाकार आकार का होगा। इसके किनारों पर 200 सेरेशन होंगे। 35 ग्राम वजन का यह सिक्का 4 धातुओं से बना होगा। इस सिक्के में 50% चांदी, 40% तांबा, 5% निकेल और 5% जस्ता होगा।