प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर हैं जहां वे केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में दर्शन और पूजन करेंगे. इसके साथ ही वे उत्तराखंड को कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन भी करेंगे. इसके अलावा केदारनाथ में मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ धाम में रोपवे की नींव रखेंगे. 9.7 किलोमीटर लंबे इस रोपवे के बनने के बाद 6 घंटे का सफर मात्र आधे घंटे में होगा. पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम में हेमकुंड रोपवे की नींव भी रखेंगे. यह रोपवे 12.4 किमी लंबा होगा इसके बन जाने से हेमकुंड साहिब जानेवाले श्रद्धालुओं का पूरा एक दिन बच जाएगा. इस रोपवे के जरिए लोग यह दूरी महज 45 मिनट में पूरी कर लेंगे. बता दें कि बतौर प्रधानमंत्री पिछले 8 वर्षों में नरेंद्र मोदी का केदरानाथ का यह छठा दौरा है. वहीं पीएम मोदी दूसरी बार बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे. वे बद्रीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
पीएम मोदी ने जो परिधान पहना है वह चंबा हिमाचल प्रदेश की एक महिला ने बनाया था और उन्हें गिफ्ट किया था. पीएम ने महिला से वादा किया था जब वे किसी महत्वपूर्ण स्थान पर जाएंगे तो इस परिधान को पहनेंगे. आज केदारनाथ धाम आने पर उन्होंने इस परिधान को पहना.
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी सुबह करीब 8:30 बजे केदारनाथ धाम में दर्शन और पूजा करेंगे.
सुबह करीब 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे.
इसके बाद वह आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल के दर्शन करेंगे.
सुबह करीब 9:25 बजे पीएम मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
इसके बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ पहुंचेंगे और श्री बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.
दोपहर 12 बजे वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
दोपहर 12:30 बजे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वह अराइवल यानी आगमन प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
रात को बद्रीनाथ में ही रहेंगे. कल सुबह 7.15 बजे होटल से हेलीपैड के लिए निकलेंगे और फिर देहरादून के लिए रवाना होंगे.
अपने ढाई घंटे के कार्यक्रम के दौरान वह आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन भी करेंगे. इसके अलावा केदारनाथ में मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे और मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
माणा गांव में लोगों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
दोपहर बाद वह बदरीनाथ के निकट स्थित सीमांत माणा गांव में सड़क और रज्जूमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह अराइवल (आगमन) प्लाजा और झीलों के सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
प्रधानमंत्री शुक्रवार को रात्रि विश्राम बदरीनाथ में करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का केदारनाथ-बदरीनाथ का यह दौरा उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर शुरू हो रही कनेक्टिविटी परियोजनायें धार्मिक महत्व के स्थानों तक पहुंच को आसान बनाने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं.