चुनौतियों से घिरी दुनिया में भारत की आवाज बुलंद हो रही है. हमारा सिद्धांत है कि हम न डरते हैं और न डराते हैं. इस सिद्धांत पर हम निरंतर आगे बढ़रहे हैं. भारत-चीन सीमा के आखिरी गांव से लौटकर पिथौरागढ़ जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बात कही.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निराशा और घोटालों से बाहर निकले भारत और भारतीयों का आज दुनिया में गौरवगान हो रहा है. जी-20 सम्मेलन की सफलता से दुनिया ने भारत का लोहा माना है. उत्तराखंड से जुड़ाव व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि केदारखंड के साथ अब मानसखंड को ऊंचाई तक ले जाना है.
दुनिया से सिर्फ हाथ ही नहीं, आंखें भी मिलाता हूं गुरुवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय भ्रमण पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने आदि कैलास दर्शन, पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में पूजन के बाद पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं दुनिया से सिर्फ हाथ ही नहीं मिलाता, आंखें भी मिलाता हूं. हाल ही में भारत की अध्यक्षता में हुए जी-20 सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें सदस्य देशों की सम्मति से लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों ने दुनिया में भारत का लोहा मनवाया है. उत्तराखंड में मानसखंड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, सरकार केदारखंड व मानसखंड को जोड़ने का प्रयास कर रही है.
उत्तराखंड को सैनिकों की भूमि प्रधानमंत्री ने मानसखंड में शामिल किए जा रहे मंदिरों को देश की अनमोल विरासत बताया. कहा, मैं मानसखंड की मजबूती के लिए उत्तराखंड आया हूं. उत्तराखंड को सैनिकों की भूमि बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना की कुमाऊं और गढ़वाल रेजिमेंट देश की ताकत हैं. प्रदेश के 75 हजार पूर्व सैनिकों को मिला वन रैंक-वन पेंशन का लाभ केंद्र ने दिया है. गुरुवार को बरेली एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री बरेली से सीएम धामी के साथ हेलीकॉप्टर से सीमांत पिथौरागढ़ के गुंजी स्थित ज्योलिंगकांग पहुंचे.
जवानों से भी मिले
ज्योलिंगकांग पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने पार्वती मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक किया और पार्वती कुंड के समीप बैठकर 15 मिनट तक आदि कैलास पर्वत को निहारा. यहां सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के जवानों से भी मिले और गुंजी गांव के लोगों से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री जागेश्वर धाम भी गए. जागेश्वर मंदिर में उन्होंने 31 मिनट के कार्यक्रम में 22 मिनट तक मंदिर समूह में पूजा-अर्चना की. पिथौरागढ़ में जनसभा के अवसर पर प्रधानमंत्री ने 400 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया.