पेंड्रा अमरपुर. जिले के जिला जेल में बंद कैदी की मौत का मामला सामने आया है. जहां परिजनों ने जिला जेल प्रशासन पर समय पर इलाज न करने का आरोप लगाया है. दरअसल जिले के गौरेला के ज्योतिपुर का निवासी अशोक सोनकर, उम्र 22 वर्ष जो कि मूलतः उत्तरप्रदेश का रहने वाला हैं. वहीं मृतक धारा 379, बर्तन चोरी के आरोप में पेंड्रारोड के जिला जेल गोरखपुर में पिछले 23 दिसंबर से जिला जेल में बंद था, साथ ही मिली जानकारी के अनुसार मृतक अशोक सोनकर पर चोरी के बर्तन खरीदने का आरोप था, जिस पर वह पेंड्रारोड के गोरखपुर जिला जेल में विचाराधीन कैदी था. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक कल रात को उसको उल्टी की शिकायत के बाद जिला अस्पताल लाया गया था, जहां रात में ही उसका इलाज करा कर उसको जेल में वापस ले जाया गया था, आज सुबह फिर उसको जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहां अचानक फिर तबीयत बिगड़ने पर उसको बिलासपुर रेफर कर दिया गया था.
64 1 minute read