गणतंत्र दिवस पर तिहाड़ जेल में कैदियों की सजा में छूट दी

नई दिल्ली . गणतंत्र दिवस के मौके पर तिहाड़ स्थित जेल मुख्यालय में महानिदेशक संजय बेनीवाल ने झंडा फहराया. वहीं, अच्छे आचरण वाले कैदियों की सजा में छूट का ऐलान किया.
विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत कुल 243 कैदियों को सजा में छूट मिली है. इसके अलावा सजा समीक्षा बोर्ड के अनुमोदन पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 24 कैदियों को समय पूर्व रिहा किया जाएगा. तीन ऐसे कैदी जो आर्थिक रूप से कमजोर थे और जमानत राशि का इंतजाम नहीं कर पा रहे थे, उन्हें स्वयंसेवी संस्था की मदद से छोड़ा जाएगा.
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर सरकार ने 243 पात्र कैदियों को विशेष छूट दी है. इसके अलावा, आजीवन कारावास की सजा काट रहे 24 कैदियों को सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) की सिफारिश पर रिहा किया जा रहा है. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर तीन कैदियों को गैर सरकारी संगठनों की वित्तीय सहायता से रिहा किया जा रहा है जबकि 6 कैदियों को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सरकारी छूट पर रिहा किया जा रहा है.