बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ से ग्लोबल एक्ट्रेस बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कई सालों के बाद अपनी कर्मभूमि ‘मुंबई’ (Mumbai) में वापसी की है. इस साल प्रियंका भारत घूमने के लिए नहीं बल्कि काम के सिलसिले में आई हैं. काम से समय निकालकर प्रियंका मुंबई में अपनी पसंदीदा जगहों पर भी जा रही हैं. हाल ही में प्रियंका ने मुंबई की मरीन ड्राइव पर मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर प्रियंका छाई हुई थीं, लेकिन अब प्रियंका के साथ-साथ उनके बॉडीगार्ड के भी चर्चे हो रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रियंका एक ईंवेंट में नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) मुंबई के ताज में एक ईवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची, जहां उन्हें कवर करने के लिए मीडिया भी पहुंची थी. ईवेंट के दौरान प्रियंका हमेशा की तरह स्टाइलिश लुक में नजर आईं लेकिन जब प्रियंका चोपड़ा के करीब लोगों ने जाने की कोशिश की तो उनके बॉडीगार्ड ने सभी को दूर कर दिया. ये सब माजरा कैमरे में कैद हो गया और वीडियो में दिख रहे प्रियंका चोपड़ा के बॉडीगार्ड को देख उनकी चर्चा करने लगे. प्रियंका की तरह ही उनके विदेशी बॉडीगार्ड स्टाइलिश हैं और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी तुलना एक्टर रायन रेनोल्ड्स से शुरू कर दी है.
वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘प्रियंका के बॉडीगार्ड के तेवर किसी एक्टर से कम नहीं है.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो बहुत स्टाइलिश है और रायन रेनोल्ड्स की तरह दिखता है.’ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाले समय में फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में पहली बार कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी. आखिरी बार प्रियंका फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में फरहान अख्तर के साथ दिखाई दी थीं.