रायपुर. नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अध्यक्ष आर.पी. भतपहरी के नेतृत्व में रायपुर निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की।
अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों का मंत्री डॉ. डहरिया से परिचय करवाया। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समाज को नई दिशा देने, समाज को मजबूती देने में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। आप सभी सामाजिक जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन आपसी समन्वय के साथ करें। आप सभी से सतनामी समाज को बड़ी अपेक्षा रहेगी। पदाधिकारियों ने उन्हें आगामी समय में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, साथ ही अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा भी की।
इस अवसर पर सर्व रेशम लाल घृतलहरे, परमेश्वर सांडे, श्रीमती गिरिजा पाटले, एस.आर. बंजारे, श्यामजी टांडे, विजय कुर्रे, लक्ष्मीकांत कोसरिया, रघुनाथ भारद्वाज, श्रीमती नूतन कुर्रे, श्रीमती द्रोपति जोशी, श्रीमती निशा ओगरे, राजमहन्त पी.एल. कोसरिया, भागवत प्रसाद घृतलहरे, अश्वनी कुमार त्रिवेंद्र, नरोत्तम घृतलहरे, बिलोक चंद्र खरे, डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े, शंकर सोनवानी, विनोद भारती, सुंदर जोगी, मनीष रात्रे, विजय डहरिया, सुनील भतपहरी, मृगेंद्र सोनवानी, सुनील बंधे, कृष्णा कोसले, शैलेन्द्र पाटले एवं श्रीमती पुष्पा पाटले सहित अन्य सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में मौजूद थे।