अमेरिका में भारतीय छात्रा की मौत पर विरोध रैली निकाली

सिएटल (अमेरिका) . पुलिस की कार की टक्कर से मारी गई भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत पर अमेरिका में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शनिवार देर शाम दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए दक्षिण-एशियाई समुदाय के लोगों ने विरोध रैली निकाली. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को जेल भेजने की मांग की.
इस रैली का आयोजन उसी स्थान पर हुआ जहां पुलिस की तेज रफ्तार एक कार ने कंडुला को टक्कर मार दी थी और उसकी मौत हो गई थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था, जाह्नवी का मूल्य सिएटल पुलिस विभाग से अधिक है और जाह्ववी को न्याय, हत्यारे पुलिसकर्मी को जेल.
इस रैली का आयोजन बोथेल स्थित संगठन उत्सव ने किया जो दक्षिण एशियाई लोगों को उनके समुदायों से जोड़ने में मदद करता है. रैली में शामिल लोगों ने इससे पहले फुटेज जारी करने के संबंध में सिएटल के मेयर और पुलिस प्रमुख से मुलाकात की. वहीं, अमेरिकी सांसदों और भारतीय-अमेरिकियों ने कंडुला की मौत पर आक्रोश व्यक्त किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने भारत सरकार को घटना की शीघ्र जांच करने और इसके लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को न्याय के दायरे में लाने का आश्वासन दिया है. डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता वंदना स्लैटर ने कहा, छात्रा की मौत पर हम सब प्रवासी भारतीय एकजुट हैं.
परिवार को डिग्री सौंपेगा विश्वविद्यालय चांसलर
नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी के चांसलर केनेथ डब्ल्यू हेंडरसन ने जाह्नवी कंडुला की मौत पर दुख जताते हुए यूनिवर्सिटी के पेज पर जारी एक बयान में कहा, विश्वविद्यालय ने जाह्नवी को उसकी डिग्री मरणोपरांत देने की योजना बनाई है. यह डिग्री परिवार को सौंपी जाएगी.
जीवन की कोई कीमत नहीं प्रियंका चोपड़ा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका के सिएटल में भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत और उससे जुड़े घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जीवन तो जीवन होता है और कोई भी व्यक्ति किसी की जान की कोई कीमत नहीं लगा सकता. प्रियंका ने शनिवार रात इंस्टाग्राम पर लिखा, यह भयावह है कि नौ महीने पहले हुई यह दुखद घटना अब सामने आई है.