पुजारा ने काउंटी मैच में ताबड़तोड़ शतक ठोका
नई दिल्ली. भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 79 गेंद में 107 रन बनाए लेकिन उनकी काउंटी टीम ससेक्स रॉयल लंदन वन डे कप के मैच में वार्विकशर से चार रन से हार गई. पुजारा ने एक ओवर में 22 रन निकालते हुए अपना शतक पूरा किया.
जीत के लिए 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम हालांकि चार रन से चूक गई. ससेक्स की टीम सात विकेट पर 306 रन ही बना सकी.
वहीं स्टार हरफनमौला क्रुणाल पांड्या ने वार्विकशर के लिए तीन विकेट लिए जिनमें से दो बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. पांड्या ने अली ओर (81), टॉम क्लार्क (30) और डेलरे रॉलिंस (11) के विकेट चटकाए.
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की टी-20 लीग के शुरुआती चरण के लिए शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे और मिगेल प्रिटोरियस की जोड़ी से करार किया है. प्रिटोरिया कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा, एनरिक दिल्ली कैपिटल्स की सफलता का अहम हिस्सा रहे हैं. इसलिए हमने उनके देश में भी हमारी क्रिकेट छाप बढ़ाने का फैसला किया इसलिए वह हमारे लिए सबसे पहली पसंद होने ही थे