पंजाबराष्ट्र

Punjab : घर से Medicine लेने गई महिला नहर में कूदी, चली गई जान..

हाजीपुर (जोशी): तलवाड़ा में आईवीवाई होटल के नजदीक शाह नहर में आज एक महिला ने छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया, सुमन लता पत्नी हरभजन सिंह निवासी गांव भुम्बोताड़ के रूप में महिला की पहचान की गई है। बताया गया कि महिला घर से तलवाड़ा के बीबीएमबी अस्पताल में दवा लेने आई थी।

इसी दौरान उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया। नहर के किनारे के पास ही लकड़ियां इकट्ठी करने वाले कुछ लोगों की नजर जब नहर में कूद रही इस महिला पर पड़ी देखा तो वे तुरंत उसको बचाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन तब तक बहुत देर हो गई। महिला के शव को कुछ ही दूरी पर बने छोटे पुल के पास से निकाला गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची तलवाड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु तलवाड़ा के बीबीएमबी अस्पताल में भेज दिया। साथ ही आगे की जांच जारी है।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?