पंजाब के मोगा जिले के उमरियाना गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन पर जमकर फायरिंग की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फायरिंग में 12 बोर की बंदूक का इस्तेमाल किया गया। शादियों में इस तरह की फायरिंग पहले भी कई हादसों की वजह बन चुकी है, लेकिन लोग इसे रोकने की बजाय बार-बार दोहराते हैं।
कुछ दिन पहले फिरोजपुर में एक शादी के दौरान हुई फायरिंग में दुल्हन जख्मी हो गई थी। इसके बावजूद, ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। उमरियाना गांव की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कोट ई सेखा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया।
डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि इस शादी समारोह में कुछ युवाओं ने फायरिंग की थी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर सोशल मीडिया पर इस तरह की कोई और वीडियो वायरल होती है, तो संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही ऐसे मामलों में हथियार का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।