Punjab News: चंडीगढ़. लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब भाजपा के नए प्रधान को लेकर रविवार को दिल्ली में मीटिंग हुई, जिसमें भाजपा में शामिल हुए पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ समेत कई नामों पर विस्तार से चर्चा हुई.
पंजाब में हिंदू चेहरे के तौर पर जाने जाते सुनील जाखड़ की सिख वोटर्स पर भी पकड़ है. वहीं बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम भी प्रमुखता से उठा. पंजाब भाजपा के नेता इस संबंधी खुलकर बोल नहीं रहे हैं लेकिन उनका कहना है, दिल्ली में इस बाबत मंथन चल रहा है. भाजपा के केंद्रीय मंत्री पंजाब में रैलियां कर रहे हैं. इस दौरान वे स्थानीय नेताओं से बात कर पंजाब में लोगों का मूड भांप रहे हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह, मनप्रीत बादल का नाम भी चर्चा में
जहां प्रदेश भाजपा प्रमुख बनाए जाने की चर्चा के बीच सुनील जाखड़ का नाम सबसे ऊपर दिखाई दे रहा है. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह, मनप्रीत बादल का नाम भी इस दौड़ में शामिल है. कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं और पंजाब के चर्चित मुख्यमंत्री भी रहे हैं.