राष्ट्रराजनीति

भाजपा गरीबों की नहीं, पूंजीपतियों की मददगार राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा गरीबों की नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की मददगार है. 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर बासवन्ना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा केवल लिंगायत दार्शनिक के बारे में बात करती है लेकिन उनकी शिक्षाओं पर नहीं चलती.

कर्नाटक दौरे पर गए राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, बासवन्ना ने समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने की बात कही थी, उन्होंने यह नहीं कहा था कि अरबपतियों की मदद करनी चाहिए. राहुल ने बसवेश्वर की जयंती के अवसर पर कुडाला संगम में उनके विश्राम स्थल पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

150 सीट जीतेंगे राहुल ने कहा, 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस कर्नाटक में 224 में से 150 सीटें जीतेगी, जबकि भाजपा को केवल 40 सीटें मिलेंगी.

रोड शो किया राहुल गांधी ने रोड शो भी किया. विशेष रूप से तैयार एक वाहन से राहुल गांधी सड़कों और आसपास की इमारतों में खड़े लोगों का हाथ हिलाकर लगातार अभिवादन कर रहे थे. उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो की शुरुआत की. वहीं, भाजपा के पूर्व नेता जगदीश शेट्टार ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार राहुल गांधी से मुलाकात की. शेट्टार ने कहा कि ‘खराब बर्ताव’ के कारण उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया.

मुझे घर देने वाले लोगों के हजारों पत्र मिले बंगला खाली करने के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, मुझे अपना घर देने वाले लोगों के हजारों पत्र मिले हैं. कहा कि मेरा घर आपके (लोगों के) दिलों में है. मुझे कोई घर नहीं चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button