नई दिल्ली। ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी का एक अलग अंदाज देखने को मिला. आपने गौर किया होगा कि कांग्रेस नेता आम तौर पर कुर्ता पायजामा पहने नजर आते हैं. हालांकि, इस बार उन्हें टी-शर्ट और पैंट पहने देखा गया. अब इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर बसह छिड़ गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से टी-शर्ट पहने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के मुताबिक, राहुल गांधी ने ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रांड Burberry की पोलो टी-शर्ट पहनी है जिसकी कीमत 41,257 रुपये है. इसके साथ ही बीजेपी ने तंज कसते हुए लिखा है, भारत देखो! अब इस पोस्ट पर नई बहस छिड़ गई है. इसे लेकर लोगों के मिले-जुले रियेक्शन देखने को मिल रहे हैं. आइए देखते हैं राहुल गांधी की इस टी-शर्ट और बीजेपी के ट्वीट को लेकर लोगों की क्या राय है-