
रायपुर. राहुल के रेस्क्यू को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि राहुल को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है. जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर उसे अच्छे अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है.
इस ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पैनी नजर है. वे लगातार कलेक्टर जांजगीर-चांपा बात कर रहे है और राहुल को बचाने के ऑपरेशन की जानकारी ले रहे है.

मुख्यमंत्री इस मॉनिटरिंग के दौरान विशेषज्ञों से भी बातचीत कर रहे है. वहीं विशेषज्ञों के मुताबिक़ पथरीली चट्टान होने से सांप-बिच्छू मिलने का ख़तरा भी है. जिसे देखते हुए प्रशासन को एंटी-वेनम और सर्प विशेषज्ञ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है.
इसके अलावा बोर में जल-स्तर बढ़ने से पूरे गाँव के दूसरे बोर चला कर किया जा रहा है.
बता दें कि राहुल को बोरवेल में गिरे चार दिन हो गए हैं. घटना की जानकरी मिलते ही राहुल का रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था. लेकिन तमाम कोशिशें नाकाम हो रही थीं. जिसके बाद शासन-प्रशासन ने राहुल को बचाने में अपना पूरा जोर लगा दिया. राहुल को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के समांतर सुरंग बनानी शुरू की. इसमें भी चट्टान बाधा बनी. जिसे टीम ने हटाया.