भारत जुड़ने तक यात्रा जारी रहेगी राहुल

नई दिल्ली . कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर कहा कि उनकी यात्रा देश में नफरत मिटने और भारत के जुड़ने तक जारी रहेगी.
राहुल गांधी ने पार्टी के कई नेताओं के साथ करीब 4,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की थी. इस दौराऩ उन्होंने समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत की थी. यह यात्रा पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी, जो इस वर्ष 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई थी. यात्रा 145 दिन चली थी. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, भारत जोड़ो यात्रा के एकता और मोहब्बत की ओर करोड़ों कदम, देश के बेहतर कल की बुनियाद बने हैं. यात्रा जारी है – नफरत मिटने तक, भारत जुड़ने तक. ये वादा है मेरा!
कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, हमारा देश बेलगाम महंगाई और बेरोजगारी से लगातार जूझ रहा है. सियासी रोटियां सेंकने के लिए नफरत की आग भड़काई जा रही है. भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है. अन्नदाता अपने हक के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और युवा रोजगार के लिए परेशान. जनता की आवाज कुचली जा रही है. लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. लोगों की सिसकियां और आह सुनने वाला कोई नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर गुरुवार को कहा कि यह यात्रा देश की टूटी हुई सामूहिक चेतना को फिर से जोड़ने का एक ईमानदार प्रयास थी. अखड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारत जोड़ो यात्रा एक राष्ट्रीय जन-आंदोलन है, जो इतिहास में अद्वितीय है.
खड़गे ने कहा कि यात्रा के एक वर्ष पूरा होने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से मैं राहुल गांधी, सभी भारत यात्रियों और हमारे लाखों नागरिकों को बधाई देता हूं जो इस यात्रा में शामिल हुए. उनके मुताबिक, कन्याकुमारी से कश्मीर तक, भारत जोड़ो यात्रा ने लोगों के साथ विविधता में एकता के लिए संवाद स्थापित किया. उन्होंने कहा, नफरत और विभाजन के एजेंडे को छिपाने के लिए, लोगों के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए, अप्रासंगिक सुर्खियां बनाने की प्रवृत्ति हमारी सामूहिक चेतना पर एक सोचा-समझा प्रहार है. यह यात्रा लोगों की भागीदारी के माध्यम से हमारे समाज में नफरत और शत्रुता के खतरे से लड़ने के लिए जारी है.
ब्रुसेल्स में यूरोपीय संसद सदस्यों से बातचीत की
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यूरोप दौरे पर गए हुए हैं. उन्होंने गुरुवार को ब्रसेल्स, बेल्जियम में यूरोपीय संसद में एमईपी (यूरोपीय संसद के सदस्य) के साथ एक राउंड टेबल बैठक में हिस्सा लिया. राहुल मंगलवार को यूरोप के लिए रवाना हुए थे. वे शुक्रवार को कुछ भारतीय उद्योगपतियों के साथ बैठक के बाद दोपहर को ब्रुसेल्स में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद पेरिस के लिए रवाना होंगे.