इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रायपुर, भिलाई एवम बिलासपुर शाखा मिलकर स्टूडेंट्स नेशनल कांफ्रेंस का अयोजन 5 एवम 6 अगस्त को करने जा रही

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कि रायपुर, भिलाई एवम बिलासपुर शाखा ने मिलकर स्टूडेंट्स नेशनल कांफ्रेंस का अयोजन करने जा रही है.. रायपुर शाखा के अध्यक्ष रवि ग्वालानी, स्टूडेंट्स विंग की अध्यक्ष रश्मि भांगला, सचिव विकास गोलछा ने बताया कि 05 एवम 06 अगस्त को रायपुर शहर के साइंस कॉलेज स्थित दिन दयाल उपाधाय्य ऑडिटोरियम में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से छात्र एकत्रित होंगे, जिसमें पेपर प्रेजेंटेशन देने पूरे देश भर से चयनित छात्र आएंगे.. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी उपस्थित होंगे एवम छात्रों को संबोधित करेंगे.. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिकेत तलाती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे.. कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि एवम मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम एक्टिंग चीफ जस्टिस श्री रमेश गर्ग जी शिरकत करेंगे.. ऐसा पहली बार होगा कि प्रदेश के मुखिया एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम एक्टिंग चीफ जस्टिस एक साथ मंच साझा करेंगे.. इस कांफ्रेंस में ज्ञान का गंगा बहेगी, सीए समुदाय की जानी मानी हस्ती जय छेरा जो की मूलतः सूरत शहर से हैं, विजय सारदा जो की पुणे से हैं, दयानिवास शर्मा मूलतः हैदराबाद से हैं, मंगेश किनरे मुंबई से, केमिशा सोनी इंदौर से, अभय छाजेड़ भोपाल से, किशोर बरडिया रायपुर, मनीषा बियानी रांची से,रिद्धि जैन रायपुर, राहुल बत्रा भिलाई से बतौर वक्ता इस अयोजन में आएंगे.. पूरे भारत में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले AIR 1 रहे भ्रमर जैन भी कार्यक्रम में शामिल होंगें एवम बच्चों को एग्जाम पास करने के टिप्स देंगे.. अयोजन में इनकम टैक्स, ऑडिट, अकाउंटिंग, नवीन उद्योग की स्थापना, जीएसटी, अंतरराष्ट्रीय अकाउंटिंग, कॉस्ट एवम फाइनेंस, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, आदि विषयों पर वक्ता एवम पेपर प्रेजेंटर्स अपनी बात रखेंगे..

छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी मंत्री, रायपुर शहर के सभी विधायक, प्रदेश के निगम एवम मंडल अध्यक्ष को भी इस अयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है..

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button