Raipur : आज रथ यात्रा के शुभ अवसर पर गायत्री नगर रायपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा महोत्सव में प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन शामिल होने पहुंचे ।
भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना करते हुए उन्होंने देश एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की अच्छी कामना की और भगवान के प्रथम सेवक के तौर पर छेरा-पहरा की रस्म भी निभाई।
इस खास अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, उत्तर रायपुर क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौजूद रहे।