रायपुर. 6.09.2022 को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सड्डू कॉलोनी स्थित नरदहा नाला के पास एक व्यक्ति अपने पास पिस्टल एवं चाकू रखा है.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना विधानसभा की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विकास उर्फ विक्की उर्फ गजनी साहू निवासी विधानसभा रायपुर का होना बताया. टीम के सदस्यों द्वारा विकास की तलाशी लेने पर उसके पास 01 नग एयर गन एवं 01 नग बटनदार धारदार चाकू रखा होना पाया गया.
जिस पर आरोपी विकास उर्फ विक्की उर्फ गजनी साहू को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 नग एयर गन एवं 01 नग धारदार बटनदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 375/22 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई.
गिरफ्तार – विकास ऊर्फ विक्की ऊर्फ गजनी साहू पिता यशवंत साहू उम्र 21 वर्ष पता खाल्हे पारा गली नं. 07 ग्राम टेकारी थाना विधानसभा, रायपुर.