Raipur News: गणेश विसर्जन की झांकी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने पुराने रुट से होकर निकलेगी

- विधायक विकास उपाध्याय की पहल से गणेश विसर्जन की झाँकी का रुट बदलने से बचा, झांकी रायपुर शहर के पुराने रास्ते से होकर ही गुज़रेगा
रायपुर. झांकी मे रायपुर शहर की बड़ी गणेश की प्रतिमाएं शामिल होंगी. झांकियां शारदा चौक से शुरू होंगी. शारदा चौक से जयस्तंभ, कोतवाली, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना चौक, लिलि चौक, लाखेनगर, सुंदर नगर, महादेव घाट रिंग रोड होते हुए रायपुरा महादेव घाट के पास निर्मित विसर्जन कुंड स्थल में जाकर विसर्जित की जाएंगी.
लाखेनगर चौक से महादेव घाट रिंग रोड तक वन वे ट्रैफिक रहेगा. खारून नदी के किनारे निर्मित विसर्जन कुंड में प्रशासन द्वारा गणेश विसर्जन का पूरा बंदोबस्त किया गया है. प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान प्रशासनिक अमला मौजूद रहेगा, जोनवार प्रशासनिक व्यवस्था के लिए सभी जोन कमिश्नर, जोन कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता, श्रमिकों की ड्यूटी लगाई गई है. विसर्जन के दौरान महादेव घाट पर पुलिस और निगम के अफसर, इमरजेंसी के लिए गोताखोर और मेडिकल टीम का भी बंदोबस्त किया गया है.
- मनीष सिसोदिया की जमानत पर 5 अप्रैल तक सुनवाई स्थगित
- भरोसे का सम्मेलन : मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ समाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण हेतु मोबाईल एप लॉन्च किया
- सरकार-न्यायपालिका में मतभेद का मतलब टकराव नहीं रिजिजू
- अमित शाह ने बस्तर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में CRPF के योगदान को सराहा
- सुकेश ने जैकलीन को खत लिखकर किया प्यार का इजहार