रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर 30 तक रद्द

रायपुर. वाल्टेयर रेल लाइन की दूसरी पटरी को स्टेशन से जोड़ने के बाद अब श्रृंगवरपुकोटा-बोड्डवारा के बीच निर्माण कराया जा रहा है. अभी तक यह सिंगल लाइन थी, इसलिए एक ट्रेन निकल जाने के बाद ही दूसरी ट्रेन चलाई जा रही थी. लेकिन, अब विशाखापट्टनम तक डबल लाइन तैयार होने जा रही है. इसलिए यात्री ट्रेनों के अलावा मालगाड़ी चलाने में भी तेजी आएगी.
वाल्टेयर रेल मंडल में दूसरी रेल लाइन का काम चलने के कारण रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल पैसेंजर ट्रेन विशाखापट्टनम से 29 मई तक और रायपुर तरफ से 30 मई तक रद्द कर दी गई है. रेल अफसरों के अनुसार दूसरी रेल लाइन बन जाने के बाद ट्रेनों की आवाजाही में तेजी आएगी.
सिकंदराबाद और बरौनी के बीच एक फेरे की समर स्पेशल
दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद एवं बरौनी के बीच एक फेरे के लिए 28 मई को सिकंदराबाद से 07323 सिकंदराबाद से बरौनी के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलेगी और 29 मई (सोमवार) को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलेगी.
हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक समर स्पेशल अब 27 जून तक: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चल रही 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन अब 27 जून तक चलेगी. अभी तक इस ट्रेन 07051 को प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 27 मई तक चलाने की तारीख तय की थी, जिसे आगे बढ़ाकर 24 जून किया है. विपरीत दिशा 07052 रक्सौल से प्रत्येक मंगलवार को 27 जून तक चलेगी.