छत्तीसगढ़

रायपुर के महापौर एजाज ढ़ेबर ने की Orgalife के प्रोडक्ट्स की तारिफ

रायपुर.  बीएनआई चेंपियंस द्वारा आयोजित Trade Treasures एक्सपो में पहुंचे राजधानी रायपुर के प्रथम नागरिक यानी महापौर एजाज ढ़ेबर ने आर्गालाइफ प्रोडक्ट्स की जमकर तारिफ की.

  ऑर्गालाइफ के फाउंडर एंड सीईओ उमेश बंशी ने उन्हें आर्गेनेकि प्रोडक्ट्स का एक बंच भेंट भी किया. इस दौरान ऑर्गालाइफ के डायरेक्टर उमेश बंशी ने बताया कि ऑर्गालाइफ के एक मात्र ऐसी फर्म है जिसकी पैकेजिंग मध्य भारत में वैक्यूम पैकेजिंग तरीके से होगी. यानी अब सेहत के साथ-साथ ऑर्गालाइफ पैकेजिंग भी उच्च क्वालिटी तकनीक से करेगी. इससे लंबे समय तक प्रोडक्टस पूरी तरह सेफ और सुरक्षित रहेंगे.

Aamaadmi Patrika

क्यों खरीदना चाहिए ऑर्गालाइफ के प्रोडक्ट्स

अनाजों के उत्‍पादन में केमिकल्स का उपयोग हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदेह है. हरित क्रांति के समय फर्टीलाइजर और पेस्टिसाइड का प्रयोग कृषि में किया गया, लेकिन वर्तमान स्थिति यह है कि पेस्टिसाइड और इंसेक्टिसाइड का चलन इतना बढ़ गया है कि अब ये हमारी सेहत के साथ-साथ जमीन की सेहत को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे कैंसर सहित कई खतरनाक बीमारियां बढ़ने लगीं.

 इन बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है कि आप ऑर्गेनिक फूड्स का सेवन करें. यही वजह है कि रायपुरियंस भी इन दिनो Orgalife के तमाम प्रोडक्ट को खूब पसंद कर रहे है. ये प्रोडक्ट Amazon और Flipkart में भी उपलब्ध है. ये एक मात्र आर्गेनिक प्रोडक्ट की ऐसी संस्थान है जिसके स्टोर रायपुर के अलावा मुंबई में भी मौजूद है.

वहीं अब आर्गालाइफ के स्टोर पूरे देश में फ्रेंचाईजी के माध्यम से खोलने की तैयारी है. बता दे कि आर्गालाइफ इंदिरा गांधी कृषि विद्यालय में इंक्यूबेटेड है.

200 से ज्यादा किसान 100 से अधिक प्रोडक्ट्स

कोरोना संक्रमण के बाद से इंडियंस अपनी हेल्थ को लेकर बेहद संजीदा हुए हैं. वे आज ऐसे फूड आइटम्स अपने खाने के मेन्यू में शामिल कर रहे हैं, जो इम्यूनिटी बूस्ट कर सकें. हम सभी जानते हैं कि रोकथाम हमेशा इलाज से बेहतर होती है, इस समय यह बहुत महत्वपूर्ण हो गया है कि हमें खुद को स्वस्थ रखने के लिए अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करें और यह सीधे तौर पर इस बात पर निर्भर करता है कि हम किस तरह के भोजन का सेवन कर रहे हैं. डॉक्टर्स एंड नुट्रिशन एक्सपर्ट्स के अनुसार प्रतिरक्षा प्रणाली यानि इम्युनिटी को मजबूत करने का सबसे आसान तरीका है ऑर्गेनिक फ़ूड.

Aamaadmi Patrika

 कई शोधों ने साबित कर दिया है ऑर्गेनिक फूड्स आपके स्वास्थ्य स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते है. रोजाना ऑर्गेनिक फूड्स का सेवन करने से हम बीमारियों से बचे रहते हैं. यह केमिकल फ्री फूड होता है जिसमें किसी भी तरह के रासायनिक उत्पादों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसलिए यह हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने में मदद करता है.
 ऑर्गेनिक फूड में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो डायबिटीज, माइग्रेन, दिल की बीमारियों से दूर रखते हैं. इसमें फैट की मात्रा बहुत कम होती है. ऑर्गेनिक फूड्स की खासियत है कि इसमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. इन फूड्स को रोजाना खाने से आपकी इम्यूनिटी स्ट्रांग रहती है. यह आपके स्वास्थ्य के साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इतना ही नहीं ऑर्गालाइफ लोगों को गुड फूड के सेवन को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य कर रहा है. क्योंकि केमिकल वाले फुड पैकेट्स का काफी बुरा प्रभाव विभिन्न रिसर्च में देखा गया है. इसके कई साइडइफेक्टस प्रेग्नेंट महिलाओं में होते है, विशेषज्ञों के मुताबिक यही कारण है कि स्पेशल चाइल्ड के केस लगातार बढ़ रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button