उदयपुर से भाजपा के लिए एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. जहां सलूंबर से दिग्गज बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा(Amrit lal Meena) का बुधवार की रात को उदयपुर में निधन हो गया है. भाजपा की टिकट से तीसरी बार चुनाव में जीत दर्ज वे विधानसभा पहुंचे थे.बड़े आदिवासी नेता के तौर पर इनकी पहचान थी.
हार्ट संबंधित परेशानी के चलते विधायक Amrit lal Meena को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. मीणा के निधन की सूचना पाकर उदयपुर और सलूंबर के भाजपा नेता और कई कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे . मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, लगातार तीन बार सलूंबर के विधायक मीणा कद्दावर नेताओं में से एक हैं.
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्टीट कर लिखा, “अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृत लाल जी मीणा का ह्रदयघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें.”