RAJASTHAN : झुंझुनूं में जमीन विवाद पर एक पक्ष के लोगो द्वारा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को खेत में ले जाकर पेड़ से बांधकर उसे पिटाई करने का मामला सामने आया है।
जिसके बाद मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जब मौके से तीन व्यक्ति को पड़कर अपने साथ ले जाने लगी तो वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया, एक दूसरे पर दोनों ही पक्षो द्वारा थाने में शिकायत दी गई है।
जानकारी के अनुसार,कृष्णा गौशाला प्रबंधन समिति के विनोद पुत्र श्रीचंद व रमेश गाड़िया के बीच रेलवे स्टेशन स्थित रीको अंडरपास के आगे एक जमीन की वजह से पिछले काफी वक्त से विवाद की स्थिति बनी हुई है, इससे पहले भी टकराव जैसे हालात बने थे।
पुलिस थाने के एएसआई विक्रम सिंह ने जानकारी दी है की रीको अंडरपास के पास वाले जमीन विवाद के संबंध में रामस्वरूप, हरफूल एवं राजेंद्र को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया गया है।
विनोद डेला के तरफ से इस संबंध में रमेश गाड़ियां, रामस्वरूप सैनी, हरफूल झाझरिया, अमित विद्याधर, प्रकाश गुर्जर सहित अन्य लोगों के के खिलाफ मारपीट करने व बंधक बनाने की रिपोर्ट दी गई है।
वहीं, अनु पत्नी राधेश्याम ने पुलिस में दिए अपने शिकायत में विनोद डेला तथा उनके अन्य साथियों पर मारपीट कर कपड़े फाड़ने व गंदी गालियां देने का आरोप लगाया है।