विपक्षी नेता अपने गठबंधन के नाम भरोसे राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता केवल अपने गठबंधन के नाम पर भरोसा कर रहे हैं, क्योंकि यही उनके लिए एकमात्र सहारा बचा है.
राजनाथ सिंह ने विपक्षी गठबंधन के बारे में नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत का भी जिक्र किया. सिंह ने कहा कि भारत अब शक्तिशाली हो गया है और वैश्विक स्तर पर अब कोई भी इसे कमजोर राष्ट्र नहीं मानता. उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर भारत का कद पहले की तुलना में काफी बढ़ गया है और वह जो बोलता है दुनिया उसे ध्यान से सुनती है, ऐसा पहले नहीं होता था. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रख लिया है. लेकिन सिर्फ इस नाम के इस्तेमाल से नदी को पार नहीं किया जा सकता.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को एजेंडा विहीन करार देते हुए कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी को पद से हटाना है. वहीं, भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने इंडिया गठबंधन को जानवरों का झुंड करार दिया.