नई दिल्ली. हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ है. वह एम्स की गहन चिकित्सा इकाई में वेंटिलेटर पर हैं. 58 वर्षीय श्रीवास्तव को बुधवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वहीं अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव को अपनी आवाज में मैसेज भेजा है. इसमें वह कह रहे हैं, ‘बस…अब उठो राजू…अभी तुम्हें बहुत काम करना है.’ श्रीवास्तव को उनका यह मैसेज कानों में लगाकर सुनाया गया. परिवान ने अभिनेता से रिकॉर्ड मैसेज भेजने की अपील की थी.
बता दें कि राजू का इलाज कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीतीश नाइक कर रहे हैं. शुक्रवार रात श्रीवास्तव के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम पेज पर बयान जारी कर कहा, श्रीवास्तव की हालत स्थिर है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. सभी शुभचिंतकों को निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. परिवार ने लोगों से ‘किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने’ का भी अनुरोध किया है.