नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 17 सितंबर से रक्त अमृत महोत्सव का आयोजन कर रहा है. इसके तहत 1.5 लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है. महोत्सव 17 सितंबर से शुरू होगा तथा दो अक्तूबर तक चलेगा. इसके लिए मंत्रालय ने रक्त कोष पोर्टल की भी शुरुआत की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जो लोग रक्तदान के इच्छुक हैं, वह रक्त कोष पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं और अपने नजदीकी रक्तदान केंद्र की जानकारी ले सकते हैं. रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा लेकिन जो लोग केंद्र पर पहुंच जाएंगे लेकिन रक्तदान नहीं कर पाएंगे, उन्हें भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. दरअसल, कोई केंद्र उतना ही रक्त एकत्र कर पाएगा जितनी उसकी क्षमता है. मंत्रालय की कोशिश है कि पहले दिन ही 80 हजार यूनिट से ज्यादा रक्त एकत्र कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाए.
प्रधानमंत्री तपेदिक मुक्त अभियान में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए लोगों को टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए प्रेरित करने के लिए भी इस दौरान विशेष अभियान चलाया जाएगा. दरअसल, पिछले सप्ताह सरकार ने यह अभियान शुरू किया था जिसमें नौ लाख टीबी रोगियों को गोद लेना है.