नई दिल्ली. राजधानी में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. तीनों बच्चियां एक ही स्कूल में पढ़ती हैं और परिजनों को बिना बताए मुंबई जाने के लिए घर से निकली थीं.
तीनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां इन्हें एक व्यक्ति मिला. मुंबई की टिकट बुक कराने का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ितों की उम्र करीब 15, 15 और 14 बताई गई है. तीनों डिफेंस कॉलोनी में स्थित एक ही सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं.
उन्होंने एक दिन मुंबई जाने की योजना बनाई और परिजनों को सूचित किए बगैर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गईं. स्टेशन पर मिले शख्स ने टिकट बुक कराने का झांसा दिया और तीनों को रोहिणी स्थित अपने कमरे पर ले गया. आरोप है कि वहां दो महिलाएं पहले से मौजूद थीं. इन लड़कियों को कुछ नशीला पेय पदार्थ दिया गया. इनके बेहोश होने के बाद इनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी ने कहा कि वह उन्हें लेकर राजस्थान जाएगा, जहां उनकी शादी कराएगा. इसके लिए अगले दिन वह तीनों लड़कियों को लेकर कश्मीरी गेट बस अड्डे पहुंचा, जहां मौका पाकर तीनों उसके चंगुल से छूटकर भाग निकलीं. लड़कियां डिफेंस कॉलोनी थाने पहुंची, जहां आपबीती बताई.