दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग मां ने बच्चे को ठुकराया

गाजियाबाद. बच्चे को जन्म देने के बाद 12 वर्षीय नाबालिग मां ने उसे नकार दिया है. यानी नाबालिग और उसके माता-पिता ने बच्चे को साथ रखने से साफ मना कर दिया है. इस बच्चे को बाल संरक्षण समति गोद देकर दूसरे मां-बाप का हक दिलाएगी. अभी एक सप्ताह तक बच्चे को मेरठ स्थित अस्पताल में नाबालिग मां के साथ ही रखा जाएगा.
सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई नाबालिग ने बुधवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ में बेटे को जन्म दिया. जब नाबालिग व उसके परिजनों से पूछा गया तो उन्होंने नवजात को अपनाने से साफ मना कर दिया. उनका कहना है कि उनकी बेटी पहले से ही दुष्कर्मियों के बुरे कर्म का फल भुगत रही है. वह बच्चे की जिन्दगी खराब नहीं करना चाहते. बच्चे की पूरी जिम्मेदारी बाल संरक्षण समिति की होगी. बता दें कि बीते माह कशोरी की तबीयत बिगड़ने पर माता-पिता ने उसे डॉक्टर को दिखाया. जांच में पता चला कि नाबालिग आठ माह की गर्भवती है. परिजनों की शिकायत पर दुष्कर्म के आरोपी दो भाईयों को पांच और एक को 30 सितंबर को जेल भेज दिया था.