
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा स्थापित किए गए मानकों का उल्लंघन करने के आरोप में देश भर के 30 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि इनके अलावा तमिलनाडु, गुजरात, असम, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पुड्डुचेरी और पश्चिम बंगाल में करीब सौ मेडिकल कॉलेजों को ऐसी ही कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि जिन कॉलेजों की मान्यता का रद्द किया गया है, उनमें नियमों का उल्लंघन और कई सुविधाओं जैसे सीसीटीवी कैमरा, आधार से लिंग बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रक्रिया और संकाय नियमावली को तय नियमों के अनुरूप नहीं पायागया. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2014 से मेडिकल कॉलेजों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है.