गहलोत और पायलट में सुलह, साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे

नई दिल्ली. कांग्रेस आखिरकार राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के बीच झगड़ा सुलझाने में कामयाब रही. कांग्रेस ने ऐलान किया कि विधानसभा चुनाव में पार्टी एकजुट होकर उतरेगी और फिर जीत हासिल करेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद पार्टी महासचिव और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने सोमवार रात सुलह का ऐलान किया. इस मौके पर गहलोत और पायलट दोनों मौजूद थे. वेणुगोपाल ने कहा कि दोनों नेताओं ने अपने-अपने मुद्दों पर अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है. नेतृत्व जल्द इस बारे में फैसला करेगा. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ऐसा फॉर्मूला तैयार किया गया है, जो दोनों को मंजूर है. इसका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. बता दें कि राजस्थान में दोनों नेताओं के बीच लंबे वक्त से झगड़ा चल रहा है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button