पुलिस विभाग में 975 पदों पर होगी भर्ती, इस तारिक को होगी दक्षता परीक्षा…
पुलिस विभाग में 975 पदों पर होगी भर्ती, इस तारिक को होगी दक्षता परीक्षा...

रायपुर : पुलिस विभाग में होगी 975 पदों पर भर्ती । इसमें सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर जैसे अन्य पदों पर भर्तिया होनी है। पिछले दिनों व्यापमं से मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। बता दे की परीक्षा 26, 27 व 29 मई को व्यापमं से आयोजित की गई थी। इसके परिणाम व्यापमं ने सील बंद लिफाफे में पुलिस मुख्यालय को दिया। इसके अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 जुलाई से रायपुर में आयोजित की जाएगी।मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। अब शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसके बाद भर्ती के अंतिम चरण में इंटरव्यू का होगा। बता दे की यह परीक्षा कुल 300 नंबर की होगी।