नीतीश से फूलपुर सीट पर चुनाव लड़ने का अनुरोध

पटना . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिसंबर में उत्तर प्रदेश जा सकते हैं. यूपी के जदयू नेताओं के अनुरोध पर उन्होंने नवंबर के अंत या फिर दिसंबर में वहां जाने का आश्वासन दिया है. यूपी के जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री से यूपी से ही लोकसभा चुनाव लड़ने का अनुरोध किया.
शनिवार को यूपी जदयू के प्रदेश संयोजक के साथ वहां के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की. उन्होंने दावा किया कि यदि नीतीश कुमार यूपी आते हैं और वहां से चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा का सफाया तय है. सीएम ने एक अणे मार्ग में यूपी से आए पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी की. सभी ने नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया. यूपी के नेताओं ने कहा कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से देश के कई पूर्व प्रधानमंत्री चुनाव लड़ चुके हैं.
भावी प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया
यूपी जदयू के प्रदेश नेताओं ने नीतीश कुमार को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भावी प्रधानमंत्री उम्मीदवार भी बताया. कहा कि नीतीश कुमार पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं से भी चुनाव लड़ेंगे तो उनकी जीत पक्की है. उन्होंने नीतीश से मांग की है कि वे लगातार तीन महीने तक चुनाव प्रचार करें. इसके पहले यूपी के नेताओं के साथ सीएम ने वहां संगठन को और मजबूत बनाने और उसके विस्तार को लेकर चर्चा की. उन्होंने इसके लिए नेताओं को हर स्तर पर गंभीरता से पहल का भी निर्देश दिया.
संगठन विस्तार और पार्टी की मजबूती पर चर्चा
यूपी जदयू संयोजक सत्येंद्र पटेल ने कहा कि नीतीश फूलपुर ही नहीं बल्कि यूपी के किसी भी लोकसभा सीट से लड़ें, वह जीतेंगे. हालांकि यह निर्णय उनका होगा. पार्टी नेता श्रवण कुमार ने कहा, यूपी में संगठन विस्तार व पार्टी को मजबूत करने को लेकर सीएम से चर्चा हुई है. सीएम के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जो लोग फूलपुर और यूपी से आए हैं, वे ही इसकी जानकारी दे सकते हैं.